नैनीताल/लालकुआं – लालकुआं के निकटवर्ती क्षेत्र बिन्दुखत्ता में रहने वाले छात्र सन्तोष कुमार ने ऑनलाइन क्रिकेट मैच ड्रीम 11 में अपनी टीम बनाकर बीते दिवस भारत और इंग्लैण्ड के बीच हुए T20 मैच में हार्दिक पांड्या को कप्तान और मोईन अली को उप कप्तान बनाकर गेम खेला जिसमे हार्दिक पांड्या को सर्वाधिक पॉइंट मिले। जिस आधार पर संतोष कुमार ने एक रात में ही पुरुस्कार के रूप में एक करोड़ रुपये जीत लिये।
जिसके बाद बिन्दुखत्ता लालकुआँ क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है, हर कोई संतोष के घर पहुँचकर उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दे रहा है।
वही संतोष कुमार का कहना है कि वो 2018 से ही ड्रीम 11 में टीम लगाकर क्रिकेट मैच खेलते आ रहे हैं इससे पहले उन्हें कभी जीत हासिल नही हुई, आज पहली बार उन्होंने एक करोड़ की धनराशि जीती है। 1 करोड़ में से 30 लाख रुपये टैक्स के रूप में कट गये है और 70 लाख उनके अकाउंट में आ गये है। वो इन पैसों का प्रयोग अपनी बहनों की पढ़ाई में करेंगे जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके।