लाखों की संख्या में श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी पुलिस प्रशासन ने किए कड़े बंदोबस्त।

हरिद्वार – सोमवती अमावस्या का महास्नान है। ढाई साल बाद हरिद्वार में किसी स्नान पर्व पर इतनी अधिक संख्या में श्रद्धालु देखने को मिल रहे हैं। सड़कों से लेकर गंगा घाट और फिर पौराणिक ब्रह्मकुंड तक हर जगह सिर्फ लोगों की भीड़ ही नजर आ रही है। पौराणिक ब्रह्मकुंड पर रात 12 बजे से ही गंगा में आस्था की डुबकी लगाने वालों का सैलाब उमड़ पड़ा, ब्रह्म मुहूर्त तक गंगा घाट श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया, हर किसी में गंगा में डुबकी लगाने की होड़ सी मची नजर आ रही है।

सोमवती अमावस्या स्नान का हिंदुओं में विशेष महत्व माना गया है। यही कारण है कि पहले तो सोमवती अमावस्या और फिर सोमवार को ही इसके पड़ने से इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है, यही कारण है कि दूर-दूर से श्रद्धालु इस दिन गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य कमाना चाहते हैं। गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि सोमवती अमावस्या के दिन गंगा में स्नान करने का काफी महत्व है।

आज के दिन मां गंगा में डुबकी लगाने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है।

भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पूरे मेला क्षेत्र को 5 सुपर जॉन 16 ज़ोन और 39 सेक्टर में विभाजित किया है चार धाम यात्रा चल रही है उसको देखते हुए भी अलग से ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है स्वतंत्र कुमार एसपी सिटी का कहना है कि आज सोमवती अमावस्या के स्नान पर्व पर श्रद्धालु रात 12 बजे से ही गंगा में स्नान कर रहे हैं।

हरिद्वार में चार धाम यात्रा के कारण भी काफी भीड़ है, पुलिस प्रशासन को पहले ही अनुमान था, सोमवती अमावस्या के स्नान पर्व पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ हरिद्वार आएगी। इसी को देखते हुए हमारे द्वारा व्यवस्था की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here