लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बाद जगा परिवहन विभाग।

0
386

उधम सिंह नगर/जसपुर – लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बाद परिवहन विभाग भी सतर्क हो गया है। जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र में आज सुबह परिवहन विभाग द्वारा स्कूली वाहनों का चैकिंग अभियान चलाया गया।

जिसमें एआरटीओ के सहायक कर्मचारी द्वारा करीब 1 दर्जन से अधिक वाहनों पर कार्यवाही की गई और कई वाहनों को सीज किया गया।

वही परिवहन विभाग अधिकारी सचिन अग्रवाल ने बताया कि अभी तक 15 वाहनों पर कार्यवाही की गई है, जिसमे 6 वाहनों को सीज किया गया है। जिसमे 3 स्कूली वाहन है और एक प्राइवेट वाहन द्वारा बच्चे ढोए जा रहे थे और 2 डिलीवरी वाहन है जिन्हें सीज किया गया है।

आगे भी यह कार्यवाही जारी रहने की बात कही लेकिन मजेदार बात तो यह रही की परिवहन अधिकारी को रोड पर खुलेआम घूम रहे ओवर लोडिंग टाटा मैजिक वाहन नजर नहीं आए, जबकि एआरटीओ कर्मचारी द्वारा स्कूली वाहनों पर चेकिंग की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here