आज आईजी जोन ए. सतीश गणेश भी सुबह लखनऊ के पुलिस ऑफिस का औचक निरीक्षण करने पहुँचे.

7 का वेतन भी रोकने का फरमान सुनाया

निरिक्षण में आईजी ने एक महिला पुलिस कर्मी सहित 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया और 7 का वेतन भी रोकने का फरमान सुनाया. आज सुबह अचानक जब आईजी जोन लखनऊ ए. सतीश गणेश डालीगंज पुलिस ऑफिस में औचक निरीक्षण करने पहुचें तो वहाँ मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया.

सहित कई अधिकारियो के ऑफिस है

इस पुलिस ऑफिस में एसएसपी लखनऊ मंजिल सैनी, एसपी रूरल, एसपी प्रोटोकॉल, सीओ बीकेटी सहित कई अधिकारियो के ऑफिस है. पुलिस ऑफिस में आईजी ने समय पर न पहुँचने वालो से लेकर कई कर्मियों पर कार्यवाही भी की.

इसमें एएसआई नेहा पांडेय को लेट पहुँचने पर सस्पेंड किया गया. जबकि बिना वर्दी ऑफिस परिसर में टहलने पर कार्रवाई हुई. इसमें कांस्टेबल जय प्रकाश वर्मा, विजय कुमार रजक, संजीव कुमार और अभय सिंह को सस्पेंड किया गया. 7 पुलिसकर्मियों का एक दिन का वेतन भी रोका गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here