हरिद्वार – लक्सर में आज नगर पालिका परिषद की टीम संयुक्त ने पुलिस बल के साथ नगर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बालावाली तिराहे से ओवर ब्रिज पुल के नीचे तक दुकानदारो द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवा दिया। इस दौरान नगर से अवैध अतिक्रमण हटाती पीला पंजा जेसीबी मशीन को देख दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा कुछ दुकानदार तो पुलिस प्रशासन के सामने कुछ मिनटों के समय के लिए हाथ जोड़ते नजर आए, तो कुछ खुद ही अपने अवैध रूप से रखे हुए खोको को उठाकर भागते नजर आए।
जिलाधिकारी के आदेश पर लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने एक सप्ताह पर्व व्यापार मंडल के कार्यकर्ता नगर पालिका परिषद सहित पुलिस टीम की एक बैठक कर नगर में अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को चिह्नित कर हटाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। जिस पर आज नगर पालिका परिषद की टीम ने पुलिस टीम के साथ लक्सर नगर से अतिक्रमण हटाया गया।
नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया पहले इन लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भी दिया गया। एलाउंसमेंट भी कराए गए मगर इन लोगों ने अवैध अतिक्रमण के नहीं हटाया जिस पर जिलाधिकारी ओर उपजिलाधिकारी लक्सर के निर्देश पर पुलिस टीम के साथ अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।
उन्होंने कहा इसके बाद भी अगर यह अतिक्रमण करते हैं, तो दोबारा फिर से अतिक्रमण को हटाया जाएगा।



