हरिद्वार – लक्सर मे आज एसडीएम गोपालराम बिनवाल के पदभार ग्रहण करने के बाद लक्सर तहसील सभागार में आज गोपाल राम बिनवाल की अध्यक्षता में पहले तहसील दिवस का आयोजन हुआ। तहसील दिवस में पुलिस विभाग सहित तहसील संबंधित समस्त विभागीय अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने बताया की तहसील दिवस के दौरान 22 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, और उन्होंने कहा की तहसील दिवस में कुछ विभागीय अधिकारी अनुपस्थित है। जिनसे अनुपस्थिति के कारण का स्पष्टीकरण प्राप्त कर उन पर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को आख्या प्रेषित की जाएगी। वही एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने साफ तौर पर कहा की तहसील दिवस की जो शिकायतें हैं, इन पर निश्चित रूप से 10 दिन के अंदर अपने स्तर से समीक्षा करेंगे। उनकी प्राथमिकता रहेगी की तहसील दिवस में शिकायतें रिपीट ना हो और जो भी शिकायतें विभागों को निस्तारण के लिए दी गई है, उनका 7 दिन के अंदर निस्तारण कर अवगत कराने के लिए कहा गया है।