लक्ष्मणपूरी और मसूरी हाथीपांव रोड धूमनगंज के पास हुआ भूस्खलन, कई घंटों के बाद मार्ग को किया गया सुचारू।

देहरादून/मसूरी – पहाडों की रानी मसूरी में रात को हुई तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मसूरी टिहरी बाईपास रोड राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए लक्ष्मणपुरी के पास भूस्खलन होने के बाद बंद हो गया तो वहीं दूसरी ओर मसूरी हाथीपांव रोड धूमनगंज के पास भूस्खलन होने से सडक पर आये मलवे और पत्थर गिरने से मार्ग बंद हो गया, जिससे आवाजाही में लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग बंद होने से मसूरी से धनोल्टी टिहरी आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, रात को हुई तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, मसूरी में मार्ग बंद होने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

मसूरी टिहरी बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए बंद होने की सूचना पर मसूरी प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मार्ग पर आए मलबे और पत्थर को जेसीबी के माध्यम से हटाने का काम किया गया। बताया जा रहा है कि करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद मार्ग को वाहनों के लिए सुचारू किया गया। वहीं दूसरी ओर मसूरी हाथीपावं धूमनगंज के पास मार्ग पर आए मलबे और पत्थर को लोक निर्माण विभाग की टीम द्वारा हटाया गया। वहीं छोटे वाहनों के लिए मार्ग को खोला गया जबकि बड़े बड़े वाहनों के लिए मार्ग को अभी नहीं खोला जा सका है क्योंकि सड़क पर आए बड़े पत्थर को हटाने में अभी समय लगेगा। मसूरी पुलिस द्वारा यातायात को सुचारू करने के लिए दोनों मार्गों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए बंद होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए से ट्रैफिक को कुछ समय के लिए मसूरी के मुख्य बाजार में डायवर्ट किया गया, जिससे मसूरी के मलिंगार चौक पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसको निपटने के लिए भी पुलिस को खासी मशक्कत करनी पडी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here