लक्खीबाग इलाके में मिला महिला का जला हुआ शव।

देहरादून – देहरादून के लक्खीबाग इलाके में महिला का जला हुआ शव मिला। एक महिला का आधा जला हुआ शव रीठा मंडी के पास रेलवे ट्रैक के पास खंडहर में पड़ा मिला।

सूचना पर चौकी लखीबाग व कोतवाली नगर से पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंचे। महिला के दाहिने हाथ पर विमला लिखा हुआ है और बाएं हाथ पर दो बच्चों के टैटू भी बने हैं। मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को बुलाकर घटनास्थल की फोटोग्राफी / वीडियोग्राफी करते हुए घटनास्थल व आसपास के क्षेत्र से साक्ष्य संकलन की कार्रवाई भी पुलिस द्वारा की गई। पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर, शव को अग्रिम कार्यवाही हेतु मोर्चरी में रखवाया गया है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। महिला का शव इस स्थिति में जलाया गया है कि जल्दी शिनाख्त होना आसान नहीं है।

 

एसपी सिटी देहरादून सरिता डोबाल ने बताया प्रथमदृष्टया ये मामला महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या का लग रहा है साथ ही बॉडी को इसलिए जलाया गया है ताकि शिनाख्त न हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here