उत्तराखंड सरकार के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार आम जनता पर करों का बोझ नहीं बढ़ाएगी और आमदनी के नए स्रोतों की तलाश करेगी।
वित्त मंत्री पंत ने यह भी कहा कि उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के बीच परिसंपत्तियों को लेकर विवाद का अब शीघ्र ही समाधान किया जायेगा । अब जबकि दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार है तो अब परिसंपत्तियों को लेकर विवाद के समाधान को मंथन किया जा चूका है ।
पन्त का कहना है की उत्तराखंड की जनता ने भाजपा का पूर्ण समर्थन दिया है तो अब सरकार भी जनता के लिए रोज़गार के नए अवसर और पर्यटन विकास पर बहुत जोर देगी. बता दे की अभी उत्तराखंड राज्य में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 8.76 लाख से ज्यादा हो चुकी है।
कर टोकन मनी प्रस्तावों को हतोत्साहित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता आम आदमी पर कर बोझ डाले बिना राज्य की आय में वृद्धि करना है।





