रोजगार समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चिन्हित शिक्षकों को बांटे नियुक्ति पत्र।

देहरादून – राजधानी देहरादून स्थित शिक्षा निदेशालय में आज रोजगार समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्नातक वेतन क्रम में चिन्हित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने द्वितीय चरण में 139 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जिसमे से गढ़वाल मंडल के 72 और  कुमाऊं मंडल के 67 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। नियुक्ति पत्र पाने के बाद शिक्षकों में खासी खुशी नजर आई।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा हमारी सरकार नकल विरोधी अध्यादेश लाई है और हमारा संकल्प है  कि प्रदेश में सभी विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने के साथ–साथ परीक्षाएं पारदर्शी बनाई जाए ताकि देवभूमि का युवा अपनी मेहनत से अपना उज्वल भविष्य बना सके।

वही कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि शिक्षा विभाग में जितने पद अभी रिक्त चल रहे हैं उनको भी जल्द भरा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here