देहरादून – उत्तराखंड सरकार द्वारा लगातार रोजगार को लेकर कार्य किया जा रहा है। इसके साथ या पहाड़ी उत्पादों जड़ी बूटियों को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही सरकार मुहिम चलाने जा रही है। कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि पहाड़ में रोजगार को लेकर बहुत अधिक संभावना है। उन्होंने कहा कि मेरे और चंपावत क्षेत्र में चाय और आलू के उत्पादन काफी अधिक मात्रा में होते हैं।
इसके साथ ही उत्तराखंड के समस्त जिलों कई प्रकार की चीजों का उत्पादन अधिक मात्रा में होता है। ऐसे में मैंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वहां पर रोजगार की संभावना उत्पन्न की जाए, और छोटे-छोटे उद्योग लगाकर कार्य किए जाएं इसके लिए जल्द ही सर्वे का काम शुरू किया जाएगा जिससे कि आने वाले समय में बेरोजगार लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।