रैली में लगे मोदी-मोदी के नारे, गुस्साए केजरीवाल ने कहा – पागल हो गए लोग, देखें वीडियो

यूपी सहित में हुए पांच राज्यों में हुए चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता अपने चरम पर है इसका एहसास दिल्ली के मुख्यमंत्री को भी आज हो गया।

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार में उतरे पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली स्थित घोंडा इलाके में पहुंचे। इस दौरान उन्हें उस समय अजीब ‌स्थिति का सामना करना पड़ गया जब उनकी रैली में मौजूद कुछ लोग मोदी मोदी के नारे लगाने लगे।

AAP के मुखिया केजरीवाल पब्लिक को संबोधित करते हुए बोल रहे थे कि कर्मचारियों को हड़ताल करनी पड़ती है, पूरी दिल्ली कूड़ा-कूड़ा हो जाती है। सारी सड़कों के ऊपर कूड़ा हो जाता है। हमारी सरकार बनेगी, सारे कर्मचारियों की तनख्वाह महीने की 7 तारीख को उनके बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगी। उनको हड़ताल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी दोस्तों।

इसी दौरान कुछ लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। केजरीवाल ने कहा कि मोदी-मोदी कहने से पेट नहीं भरता, पागल हो गए हैं ये। केजरीवाल के कहने का कोई असर नहीं हुआ और लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते रहे और काफी देर तक ये सिलसिला चलता रहा। हालांकि इसी बीच केजरीवाल बीजेपी और केंद्र सरकार को कोसते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here