

लखनऊ: मोदी सरकार की तरफ से 8 नवंबर को नोटबंदी के फैसले पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने मीडिया से बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि BJP की गरीब विरोधी नीतियों का पर्दाफ़ाश हुआ है.
मायावती ने कहा, ‘अपना स्वार्थ साधने के लिए मोदी सरकार ने बिना किसी तैयारी के नोटबंदी का फैसला लागू किया है. इस फैसले से कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है.’ उन्होंने कहा कि अब भविष्य़ में अच्छे दिनों के आसार कम ही दिखाई दे रहे हैं.
बसपा सुप्रीमो ने कहा, ‘मोदी सरकार ने लोगों से खुद उनके पैसे खर्च करने की आजादी छीन ली.’ मायावती ने मांग की कि नोटबंदी के 56 दिनों के बाद अब लोगों को उनके पैसे खर्च करने की पूरी आजादी दी जाए.
मायावती ने उम्मीद जताई कि नए साल में PM और BJP को सद्बुद्धि आएगी. उन्होंने कहा कि PM के संबोधन से साफ़ है कि उम्मीदें पूरी नहीं होंगी. ग़रीब-मध्य वर्ग PM से उम्मीद लगाए बैठा था. ग़रीब सोच रहा था कि खाते में 15-20 लाख आएंगे. पीएम के संबोधन से लोगों को निराशा हाथ लगी. उन्होंने कहा कि कल लखनऊ में PM का भाषण भी ध्यान बंटाने वाला था. मायावती ने आरोप लगाया कि लखनऊ की रैली में भाड़े की भीड़ थी.
मायावती ने कहा कि बीजेपी विपक्ष पर गलत आरोप लगा रही है, SP-BJP की अंदरुनी मिलीभगत है. मायावती ने दावा किया कि सपा परिवार में वर्चस्व को लेकर घमासान मचा है, सपा में झगड़े से यादव वोट दो हिस्सों में बंट गया है.



