अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग के अलावा मोबाइल पर इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि हैकर्स की नजर आपके अकाउंट पर है। दरअसल, ये हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि हाल में हैकिंग को लेकर आए चौंकाने वाले आंकड़े बता रहे हैं।

रैंसमवेयर एक ऐसा साफ्टवेयर है जो दूसरे कम्प्यूटर में पहुंचकर उसका एक्सेस ब्लॉक कर देता है। कम्प्यटर ऑन करने की कोशिश करने पर एक मैसेज दिखाता है जिसमें मांगी गई रकम (बिटक्वॉइन) अदा करने का ऑप्शन और टाइम देता है। रैंसमवेयर एक ऐसा मालवेयर होता है जो कंप्यूटर सिस्टम के फाइल को लॉक कर देती है और एक निश्चित राशि के भुगतान के बगैर अनलॉक नहीं होती है।

कुछ सावधानी अपनाकर काफी हद तक हैकिंग से बच सकते हैं। हैकिंग से बचने के लिए फूलप्रूफ कोई तरीका नहीं है

स्पैम मेल (Spam mail) पर क्लिक न करें-

मेल के स्पैम बॉक्स में आने वाली अनावश्यक ई मेल्स को क्लिक न करें। स्पैम मेल को बिना खोले ही डिलीट करें। मेल पर दिख रहे किसी भी अनावश्यक या ध्यान खींचने वाले लिंक पर क्लिक न करें।
एंटी वायरस : अपने कम्प्यूटर और मोबाइल पर एंटी वायरस लगवाएं।
एप लॉकर लगाएं : अपने बैंकिंग एप या अन्य जरूरी एप्स पर कोई प्रमाणिक एप लॉकर लगाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here