हरिद्वार – हरिद्वार रेलवे स्टेशन व् मनसा देवी और कई धार्मिक स्थलों को बम से उड़ने की धमकी के बाद हरिद्वार पुलिस हरकत में आ गयी है। हरिद्वार पुलिस इस धमकी भरे पत्र को गंभीरता से लेते हुए विभाग को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
धमकी पत्र मिलने के बाद से ही हरिद्वार पुलिस ने धार्मिक स्थलों और रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी है। हरिद्वार एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत बताया कि सभी स्थानों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।
रेलवे स्टेशन व् धार्मिक स्थलों को बम से उड़ने की धमकी से बाद हरिद्वार पुलिस से रेलवे स्टेशन और सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी है और साथ ही सुरक्षा की दृष्टी से पुलिस ने चैकिंग अभियान चला कर जाँच शुरू कर दी है।