रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेने के चक्कर में दो छात्रों की जान गयी

train-delhi-580x395

नई दिल्ली: रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेने की कीमत दिल्ली में दो छात्रों को जान देकर चुकानी पड़ी. ये बच्चे ट्रेन के सामने खतरनाक स्टंट कर वीडियो सोशल साइट पर अपलोड करना चाहते थे, लेकिन इस चक्कर में उनकी जान चली गई. दोनों छात्र मयूर विहार के रहने वाले हैं और एक ही क्लास में पढ़ते थे.

दरअसल शनिवार शाम को सात स्कूली छात्र अक्षरधाम रेलवे ट्रैक पर स्टंट करने के इरादे से पहुंचे, यहां आने से पहले इन लड़कों ने एक प्रोफेशनल कैमरा भी किराये पर लिया था. शाम पांच बजे के करीब सभी सात लड़के अक्षरधाम रेलवे ट्रैक पर पहुंचे.

सबसे पहले शुभम और यश रेलवे ट्रैक पर खड़े हो गए, सामने से ट्रेन आ रही थी. ये ट्रैन आनंद विहार से नई दिल्ली की तरफ जा रही थी और बाकि के छात्र विडियो बना रहे थे. दोनों ट्रेन के आने का इंतज़ार करने लगे, दोनों को ट्रेन के नजदीक आने के बाद ट्रैक से कूद जाना था.

ट्रेन सामने से तेज़ी से आ रही थी. जैसे ही ट्रेन सामने आयी दोनों कूद नहीं पाए और ट्रेन की चपेट में आ गए. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.  पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच में ये भी सामने आया है कि इससे पहले भी ये लोग इस तरह का स्टंट कर चुके है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here