कुलदीप राणा , रूद्रप्रयाग :
फेंगू नाग जगाई के क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमन तिवारी ने जिला अस्पताल में तमाम अव्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा और कहा कि जब तक जिले के सभी अस्पतालों में डॉक्टरों की तैनाती नहीं हो जाती है तब तक हुए भूख हड़ताल के साथ एक बड़ा आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न अस्पतालों की ऐसी दुर्दशा बनी हुई है कि वहां अब डॉक्टर तो रही दूर की बात फार्मासिस्ट तक की तैनाती नहीं है. ऐसे में दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कई बार तो प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिलाएं तथा बुजुर्ग बीमारों को अस्पताल लाते समय ही असमय काल के ग्रास होना पड़ता है सरकार से लेकर तमाम जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं. इसलिए हमने जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को ज्ञापन सौंपा है जिसमें जिले के सभी अस्पतालों में डॉक्टरों की तैनाती पर्याप्त उपकरण तथा कर्मचारियों की तैनाती पूरी करने को लेकर है. जिसके परिपेक्ष में 23 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना और उसके बाद भूख हड़ताल किया जाएगा.