

चमोली- उत्तराखंड के जिला चमोली स्थित रूद्रनाथ मंदिर और आसपास में तोड़फोड़ से नाराज लोगों ने नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया…दरअसल, मंदिर के गूठ गांव के ग्रामीणों, हक हकूक धारियों, व्यापारियों विभिन्न सामाजिक धार्मिक राजनैतिक संगठन ने सोमवार को गोपेश्वर में प्रदर्शन किया…जिसके दौरान उन्होंने प्रशासन से मामले में घटना का खुलासा कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई है… आपको बता दे कि पंच कैदारों में से एक चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मंदिर में बीते दिनों कुछ अज्ञात लोगों ने मंदिर और आसपास के भवन के दरवाजे तोड़ दिए…जिसको लेकर सोमवार को मंदिर के गुठ गांव, व्यापार मंडल, धार्मिक और राजनीतिक संगठनों के लोगों ने मामले के खुलासे की मांग पर गोपीनाथ मंदिर प्रांगण से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली…तो वहीं जिलाधिकारी कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन भी किया…बताते चलें कि व्यापार मंडल गोपेश्वर ने प्रदर्शन के समर्थन में दोपहर तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखें…जिसके बाद जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने पुजारी और हक हक धारियों के साथ बैठकर मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया… साथ ही इससे पहले भी पांच बार मंदिर में इस प्रकार की घटना हो चुकी है, लेकिन किसी भी घटना का खुलासा नहीं हो पाया है…



