रूठो को मनाने आ रहे है भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, शाह कल योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि में आचार्यकुलम भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में करेगें शिरकत…….

हरिद्वार- हरिद्वार- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 27 सितंबर यानि कल हरिद्वार दौरे पर रहेंगे। शाह सुबह करीब 10.00 बजे देहरादून की जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वह सीधा हरिद्वार के लिए रवाना होंगें। आपको बता दें कि अमित शाह योग गुरु स्वामी रामदेव की पतंजलि योगपीठ में आचार्यकुलम भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ रहे हैं। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का हरिद्वार दौरा राजनीतिक मायनों में भी काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि बीते दिनों स्वामी रामदेव ने एक निजी समाचार चैनल में यह बयान दिया था, कि वह 2019 में किसी भी पार्टी और खासकर बीजेपी का चुनाव प्रचार नहीं करेंगे। इसलिए ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शाह की बाबा रामदेव से यह मुलाकात इन बढ़ रही दूरियों को कम कर सकती है। वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे कों लेकर प्रदेश भाजपा संगठन भी तय कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में जुट गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि अमित शाह के दौरे को लेकर वह खासे उत्साहित हैं। भट्ट ने कहा कि वह अपनी पूरी तैयारी के साथ पार्टी अध्यक्ष से मिलेंगे, जिसे लेकर पार्टी पदाधिकारियों से साथ अहम बैठक की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here