रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा का मसूरी में चालान काटने वाले दरोगा नीरज कठैत का ट्रासंफर हो गया। भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा को मास्क के लिए रोकने वाले और उनसे ₹500 का फाइन वसूलने वाले दरोगा नीरज कठैत का ट्रांसफर कर दिया गया है। विधायक प्रदीप बत्रा ने डीजीपी से मुलाकात कर नीरज कठैत की शिकायत की थी, जिसके बाद दरोगा का स्थानांतरण किया गया है। सूत्रों की माने तो नीरज कठैत को कालसी ट्रांसफर कर दिया गया है।