
रुड़की- रुड़की में गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर इलाके में एक मनचले की चप्पलों से पिटाई का वीडियो सामने आया है। छेड़खानी करने पर लड़की ने मनचले युवक की चप्पल से जमकर पिटाई कर दी। बता दें कि मौके पर मौजूद भीड़ ने भी मनचले युवक पर जमकर हाथ साफ किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इधर, लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से मामला शांत कराया। मामले में गंगनहर कोतवाल ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।