हरिद्वार/रुड़की – रुड़की में आज महानगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य उपस्थित रहे। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के द्वारा फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
बैठक में संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि संगठन को मजबूती देने के लिए इस तरह की बैठकों का आयोजन करना जरूरी है। आज की यह बैठक इसी उद्देश्य से आहूत की गई है कि संगठन को मजबूती मिले और भविष्य की रूपरेखा को एक नई दिशा प्रदान हो और मै भी इसमें प्रतिभाग कर रहा हूं।
उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से उत्तराखंड के हालात है हरिद्वार के हालात और देश की जो परिस्थितियां है उसे सभी भली-भांति जानते हैं। आज देश को बांटने की कोशिश की जा रही है, सामाजिक ताने-बाने को ध्वस्त करने की कोशिश हो रही है, लोकतंत्र को कमजोर करने की भी कोशिश की जा रही है। महंगाई व बेरोजगारी जैसे अहम विषय को दरकिनार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जीएसटी को रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजों में शामिल कर लिया गया है। रुपया हमारा डॉलर के मुकाबले कमजोर होता जा रहा है। तो इन सभी अहम मुद्दों को दरकिनार करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार जनता का ध्यान भटकाने के लिए मिथ्या और निराधार आरोप लगाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को प्रताड़ित कर रहे हैं। आज लोकतंत्र खतरे में है और इन सब मुद्दों को लेकर हम विरोध भी कर रहे हैं और जनता के बीच में है।




