
कुलदीप राणा, रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग की आर्मी 10 जैकली ने भूतपूर्व सैनिकों व वीर विरागनाओं के लिए 67वां कृषि औद्योगिक विकास मेला गौचर में एक शिविर का आयोजन किया. जिसमें मेडिकल सुविधाओं के साथ ही सैनिकों के पेंशन संबंधित त्रृटियां एवं अन्य कार्य सम्पादित किए गए है. साथ ही आर्मी की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई. शिविर में अनेक सामान आदि भी सस्ते दामों पर दिया गया. जबकि भूतपूर्व सैनिकों एवं शहीदों की विधवाओं को सम्मानित भी किया गया. इसके आलावा आर्मी ने फौज के विभिन्न हिस्सों का भी आयोजन किया.
कर्नल अजय ठकुर ने बताया कि समय-समय पर इस तरह के शिविर लगाये जायेंगे ताकि सभी भूतपूर्व सैनिकों एवं शहीदों की विधवाओं को एक मंच पर आर्मी सम्बन्धित कार्य सम्पादित करने में आसानी होगी.