रुद्रप्रयाग – जनपद रुद्रप्रयाग के राष्ट्रीय राज मार्ग 58 पर सुबह 9 बजे के आसपास नरकोटा मे निर्माणाधीन पुल की सेटरिंग एक हिस्सा ढह गया, जिसमे काम कर रहे लगभग 8 मजदूरों के दबने की घटना सामने आई।
सूचना मिलते ही आपदा प्रबन्धन टीम, DDRF, SDRF, पुलिस, व प्रशासन के लोग राहत ओर बचाव मे जूटे।
जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 6 घायल मजदूरो को रेस्क्यू कर निकाला गया हैँ और उन्हें 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुँचा दिया हैँ, जबकि 2 मजदूरों की दबकर मौत हुई हैँ इनकी बॉडी को निकाला गया हैँ।
वहीं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित भी तुरंत घटना स्थल पहुँचे, उन्होने राहत बचाव मे लगी टीमो द्वारा किये गये एक्शन पर धन्यवाद दिया।
आपको बता दे कि ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राज मार्ग 58 पर रुद्रप्रयाग के नरकोटा के पास NH के ठेकेदार RCC कम्पनी केदारनाथ घोर लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ हैँ, RCC कम्पनी की घटिया निर्माण को लेकर कई बार सवाल उठते रहे हैँ, मगर प्रशासन द्वारा इस इस निर्माण कम्पनी RCC पर आजतक कोई कार्यवाही नहीं हुई।