रिसॉर्ट में चाकू से गोदकर मारे गए व्यक्ति के परिजनों से मिले विधायक।

नैनीताल/कालाढूंगी – कालाढूंगी थाना अंतर्गत बकसेंट रिसोर्ट में 3 दिन पूर्व हुई 54 वर्षीय गिरीश चंद त्रिपाठी की चाकू से गोदकर हत्या के मामले में पुलिस द्वारा खुलासा किया गया था। पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार भी किया जा चुका है और एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को खुलासा करने के लिए इनाम भी दिया गया परंतु परिजनों ने इसमें असंतुष्टि जताते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।

वही ग्रामीणों द्वारा भी लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। आज इसी विरोध के चलते कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने परिजनों से मिलकर पुलिस के उच्च अधिकारियों से बात की और मौत के कारणों की स्पष्ट जांच करने और उचित कार्यवाही करने की बात कही।

वहीं विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि इस संबंध में रिसोर्ट के मालिक से बात कर मृतक परिजनों को 5 लाख मुआवजा व रिसॉर्ट में एक व्यक्ति को नौकरी दिलाने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here