रिश्तो की धज्जिया उडाती एक शर्मनाक घटना झारखंड से सामने आई है जहा पुलिस ने एक 19 साल के युवक को गिरफ्तार किया है। युवक पर आरोप है की उसने अपने ही मासूम 5 साल की बहन का रेप करने की कोशिश की जब बहन ने विरोध किया तो आरोपी ने चाकू से उसका काट कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया की वह बच्ची को एक सुनसान इमारत में ले गया और अपनी हवस मिटाने की कोशिश की। लड़की ने जब इस बात का विरोध किया तो उसके सर पर खून सवार हो गया और उसने चाकू निकाल लिया और बाद में उसका गला रेतकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं उसके बाद युवक ने बच्ची के शव को इमारत के पास ही मौजूद एक कूड़ेदान में फेंक दिया। पुलिस ने बताया की , घटना 4 अप्रैल की है। लड़की लापता हो गई थी, जिसके बाद घरवाले और पुलिस उसकी सघनता से तलाश कर रहे थे।
चौका देने वाली बात यह है कि आरोपी को अपने किये पर कोई अफ़सोस नहीं है बल्कि वह भी सबके साथ मिलकर लड़की को ढूंढने में जुटा हुआ था, इसके चलते पहले किसी को भी उसपर शक नहीं हुआ। वहीं, पुलिस को इस हत्या की तफ्तीश के दौरान घटनास्थल से पीड़ित बच्ची के चांदी के कंगन और ताबीज आदि के टुकड़े मिले। पुलिसवालों को वो चाकू भी घटनास्थल से मिल गया, जिससे लड़की की हत्या की गई थी। पुलिस के मुताबिक, इस घटना का एक चश्मदीद गवाह भी मिल गया। चश्मदीद का दावा है कि उसने वारदात वाले दिन आरोपी को सुनसान इमारत से बाहर निकलते देखा था। इसके बाद, पुलिस ने आरोपी को जमशेदपुर स्थित आवास से हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि शुरुआत में आरोपी ने भटकाने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।