देहरादून- केदानाथ पर बनी फिल्म केदारनाथ रिलीज से पहले ही विवादो मे घिरती नजर आ रही है यहां तक की इस फिल्म को उत्तराखण्ड में वैन करने पर भी जोर दिया रहा है। हिन्दू युवा वाहनी देहरादून के महानगर अध्यक्ष रंजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि फिल्म केदारनाथ में हिन्दुओ की मान बिंदुओं का हास किया गया है। इस तरह की फिल्मों के प्रदर्शन को हिन्दु वाहिनी द्वारा प्रतिबन्धित किया जायेगा। उन्होने कहा कि हिंदी फिल्में नव युवाओं में समाज के आईने के रूप में काम करता है उन्होने कहा कि धार्मिक व एतिहासिक स्थलों पर जिस तरह से बाहरी लोगों का वर्चस्व बढ़ रहा है वह उत्तराखण्ड के लिए ठीक नहीं है उन्होने शासन से बाहरी लोगों के वैरिफिकेशन कराने की मांग की है। वहीं हिन्दु युवा वाहिनी ने केंद्र सरकार से भी यह मांग की है कि वह शीतकाल सत्र में राम मन्दिर पर जल्द अध्यादेश लाये ताकि राम मन्दिर का शीघ्र निर्माण कराया जा सके।