देहरादून- सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म केेदारनाथ 7 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। उससे पहले फिल्म विवादों में घिर गई है। फिल्म के मेकर्स पर लव जेहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा है। प्रमोशन के दौरान अब सारा अली खान ने लव जेहाद पर बयान दिया है। सारा अली खान ने कहा कि ‘ये इस तरह की फिल्म नहीं है। फिल्म में केदारनाथ की दुनिया, जितनी मुक्कू (सारा) की है, उतनी ही मंसूर (सुशांत) की भी है। मुझे इस तरह से बांटने की नीति समझ नहीं आती। दुनियाभर में नस्लवाद और लिंगभेद है, ये मुझे समझ नहीं आता।’सारा अली खान ने आगे कहा कि ‘मेरे सोचने का तरीका अलग है।
वो मेरी एजुकेशन और जिंदगी के अनुभवों से बना है। इस तरह की कोई चीज मुझे प्रभावित नहीं करती। हमारी फिल्म लव जिहाद की मानसिकता को बिल्कुल भी नहीं दिखाती है। केदारनाथ दुनिया को देखने का एक अलग नजरिया दिखाती है।’इससे पहले बीजेपी नेता अजेंद्र अजय ने केदारनाथ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि फिल्म हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है और लव जिहाद को बढ़ावा देती है। यही नहीं अजेंद्र ने सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को चिट्ठी लिखी कि यह फिल्म हिंदुओं की भावनाओं का मजाक बनाती है। बता दें कि फिल्म केदारनाथ का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है। यह फिल्म 7 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। केदारनाथ हिंदू-मुस्लिम लव स्टोरी पर आधारित है, जो उत्तराखंड में आई बाढ़ के बैकग्राउंड पर बनी है। फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में हुई है।