रियो डि जेनेरो: महिला सिंगल्स बैडमिंटन के फाइनल में पीवी सिंधु को वर्ल्ड नंबर वन कैरोलिना मारिन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और वह भारत के लिए गोल्ड जीतने से वंचित रह गईं। फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु ने जोरदार खेल खेला और कई बार अपने प्रतिद्वंदि को पीछे छोड़ा। लेकिन, आखिरकार वे सोने से चूक गईं।
मारिन ने सिंधु को 19.21ए 21.12 और 21.15 से हराया। पहले गेम में सिंधु ने शानदार खेल दिखाते हुए वापसी की थी और जीत दर्ज कर ली थीए लेकिन वह दूसरे और तीसरे सेट में वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी का सामना नहीं कर पाईं।
सिंधु ओलिंपिक सिल्वर जीतने वाली देश की पहली महिला बन गई हैं। उनसे पहले देश की सभी 4 महिला खिलाड़ियों कर्णम मल्लेश्वरी, एमसी मैरीकॉम. साइना नेहवाल और साक्षी मलिक ने ओलिंपिक में ब्रॉन्ज ही जीता था।