कोलकाता हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस सीएस कर्णन को जेल में रहना होगा. सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने जमानत देने या सजा को निलंबित करने से इनकार कर दिया है, कोर्ट ने उन्हें सुनाई गई छह महीने की जेल की सजा को भी सस्पेंड करने से इनकार कर दिया। बता दें कि मंगलवार को पुलिस ने उन्हें कोयंबटूर से गिरफ्तार किया था। सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना के मामले में उन्हें 6 महीने की सजा सुनाई थी।
बता दें कर्णन कोर्ट की अवमानना के मामले में आरोपी हैं और लंबे समय से फरार चल रहे थे. पुलिस काफी समय से उन्हें तलाश रही थी.