राहुल पर हुए हमले के विरोध में कांग्रेसियों में आक्रोश !

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बनासकांठा के बाढ़ पीड़ित लोगों से मिलने पहुंचे थे. दौरे के दौरान उनके काफिले पर पथराव भी हुआ. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए. पथराव की वजह से राहुल गांधी की गाड़ी के शीशे टूट गए, और राहुल गांधी बाल-बाल बचे, उन्हें कोई चोट नहीं आई.

वही जब राहुल जब धानेरा के लालचौक में अपना भाषण देने पहुंचे तो कुछ लोगों ने राहुल गांधी को काले झंडे दिखाये. राहुल ने काले झंडे देखते हुई पुलिस को अपने पास आने के लिए कहा.

ताजा जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी के काफिले पर हुए हमले में कांग्रेसी नेता भरत सिंह सोलंकी घायल हो गए हैं. उधर बनासकांठा के एसपी के मुताबिक जिस व्यक्ति ने राहुल गांधी की कार पर पत्थर फेंका था उसे हिरासत में ले लिया गया है.


वही उत्तराखंड के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राहुल गाँधी पर हुए हमले की कड़ी निंदा की और इसी रोष में कार्यकर्ताओं ने गुजरात सरकार का पुतला फुका .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here