राहुल ने लगाया पीएम पर भ्रष्टाचार का आरोप कहा-अगर बोला तो ‘नोटबंदी के फैसले का गुब्‍बारा’ फूट जाएगा…

rahul-gandhi-pm_650x400_81481699746

नोटबंदी के हंगामें के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। राहुल ने पीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़ी ऐसी जानकारी है जिससे उनके ‘नोटबंदी के फैसले का गुब्‍बारा’ फूट जाएगा, लेकिन उन्‍हें संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा.

राहुल ने कहा, ‘मेरे पास जो जानकारी है उसे लेकर प्रधानमंत्री डरे हुए हैं. इसलिए वो चाहते हैं कि हम सदन में ना बोल पाएं.’ लगातार हंगामे के बीच बुधवार को  भी लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्‍थगित कर दी गई.

 

राहुल ने आगे कहा, “हम बीते एक महीने से संसद में चर्चा कराने के लिए कोशिश कर रहे हैं. हम बिना शर्त भी चर्चा के लिए तैयार हैं. सरकार भाग रही है.” राहुल गांधी ने ये बातें संसद के सेंट्रल हॉल में विपक्षी पार्टी के नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद कही.

हालांकि, राहुल गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ आरोपों को लेकर विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी.खास बात ये है कि राहुल गांधी नोटबंदी के फैसले को लेकर लगातार मोदी को कोसते रहे हैं, लेकिन ऐसा पहली बार है कि जब उन्होंने पीएम मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here