देहरादून -राजधानी देहरादून में बीते कल यानी गुरुवार को रैली के दौरान राहुल गांधी सहित कांग्रेस के बड़े नेताओं से मंच पर खूब भीड़ देखने को मिली… इस दौरान एक वरिष्ठ नेता भाषण दे रहे थे कि अचानक मंच पर मसाला चाय बेचने वाले रंजीत बिस्वास आ पहुंचे ….जिसके बाद सबका ध्यान उनकी ओर चला गया… चाय वाला बारी-बारी से सभी लोगों को चाय पिला रहा था…. जैसे ही वह राहुल गांधी के पास आया, तब राहुल ने उससे अपनी पसंद की चाय यानी लेमन टी बनाने के लिए कहा… जिसके बाद रंजीत ने राहुल गांधी को उनकी पसंद की लेमन टी पिलाई…और सबने इसकी खूब वाहवाही की…