राहुल की किसान यात्रा अंतिम पड़व ,जाम-जाम हुई दिल्ली

rahul

नयी दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कह किसान यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पहुंच चुकी है। करीबन 3 हफ्तों से चल रही यात्रा में राहुल बाबा  दिल्ली पहुंच गए है।जिसके चलते शाम को पूर्वी और मध्य दिल्ली में भीषण ट्रैफिक जाम हो गया. उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. भैरों मंदिर मार्ग, विकास मार्ग और कनॉट प्लेस में बहुत दूर तक लंबा ट्रैफिक जाम होने के कारण लोग काफी देर तक परेशान होते रहे.

राहुल की किसान यात्रा बीते बृहस्पतिवार को शाम करीब चार बजे गाजियाबाद से दिल्ली पहुंची. अपने समर्थकों के साथ वह करकरी मोड़, विकास मार्ग, लक्ष्मी नगर, राजघाट, भैरों मंदिर और संसद मार्ग होते हुए जंतर-मंतर पहुंचे जहां उनकी रैली पूरी हुई.

एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया, ‘‘ट्रैफिक की समस्या इसलिए हुई क्योंकि त्यौहार का मौसम होने के कारण पहले ही भीड़ ज़्यादा है. साथ ही रैली के लिए और लोग भी बाहर से आ गए. कांग्रेस सदस्यों और राहुल के सुरक्षा कर्मियों ने हमें रैली के लिए इंतजाम करने को पहले ही कहा था.’’ दिल्ली पुलिस के ट्विटर हैंडल पर उन सड़कों के बारे में पहले ही जानकारी दी गई थी जो रैली और ज़्यादा ट्रैफिक के कारण बंद रहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here