राहत हुई बेअसर, फिर वहीं पहुंचने वाली है पेट्रोल-डीजल की कीमतें……..

देहरादून- एक सप्ताह पूर्व केंद्र सरकार द्वारा पैट्रोल और डीजल की कीमताें में जो थोडी राहत आम आदमी को दी गई थी वह अब बेअसर होती जा रही है। तेल कंपनियों द्वारा हर रोज पैट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा किया जा रहा है जिसके कारण एक बार फिर पैट्रोल और डीजल की कीमतें वहीं पहुंचने वाली हैं जहां राहत दिये जाने के समय पर थी। आज पैट्रोल के दाम में 12 पैसे व डीजल के दाम में 28 पैसे की वृद्वि के बाद अब राजधानी दून में पैट्रोल के दाम 80 रूपये प्रति लीटर से ऊपर जा चुके हैं वहीं डीजल के दाम 73 रूपये प्रति लीटर के पास पहुंच चुके हैं।

अगर पैट्रोल और डीजल की कीमतों में यह बढ़ोत्तरी इसी क्रम से जारी रहती है तो वह दिन दूर नहीं जब पैट्रोल 100 के पार पहुंच जाएगा। खास बात यह है कि अब पैट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने केंद्र सरकार को भी मुश्किलों में डाल दिया है। प्रधानमंत्री मोदी और पैट्रोलिंग मंत्री तथा वित्त मंत्री को यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर तेल कीमतों में हो रही इस वृद्वि को किस तरह रोका जाए। वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा अभी एक सप्ताह पूर्व केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 1-50 रूपये की कमी की गई थी तथा तेल कंपनियों से भी 1 रूपया कम कराकर कुल 2-50 रूपये प्रति लीटर की कमी करने का ऐलान किया गया था। यही नहीं भाजपा शासित सभी राज्यों ने भी अपने वैट मेें कमी कर ढ़ाई रूपये की राहत दी थी जिससे पैट्रोल और डीजल की कीमतों में पांच-पांच रूपये की कमी हो गई थी। भले ही यह राहत ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर थी लेकिन लोगों ने इसके बाद भी बडी राहत की सांस ली थी, लेकिन उन्हें पता था कि यह चैन चार दिन का है तेल कंपनियों द्वारा जिस तरह रोज पैट्रोल व डीजल की कीमतें बढ़ाई जा रही है उससे यह साफ है कि इस राहत का अब कोई फायदा रहने वाला नहीं है। दो चार दिन में यह कीमतें फिर पुराने स्तर पर पहुंच जाएंगी। पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा से ऐन पहले दी गई राहत अब शून्य होने वाली है जिसने केंद्र सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here