देहरादून – पिछले 3 सालों से कोरोना वायरस के खौफ के साए में जी रहे प्रदेश वासियों को बड़ी राहत मिली है। प्रदेश में शत प्रतिशत कोरोना वायरस खत्म हो गया है। पिछले कुछ दिनों से राज्य में ना कोरोना वायरस के मामले आ रहे हैं और जो कोरोना पॉजिटिव थे उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। ऐसे में राज्य में कोरोना वायरस पूरी तरह से खत्म हो गए हैं। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है। कहा की प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य वासियों को वैक्सीन की पहली डोज शत-प्रतिशत लगी और दूसरी डोज भी 100% लोगों को लगाई गई। जबकि प्रिकॉशन डोज 30 फीसद से ज्यादा लोगों को लगाई गई। जिसके चलते यह परिणाम आया है।