हरिद्वार/रुड़की – उप जिला चिकित्सालय रुड़की में पहुंचे देहरादून से राष्ट्रीय स्तर का सर्वेक्षण करने के लिए टीम ने पहुंच कर कई प्रकार के मानक जांचे है।
वहीं टीम के सदस्य डॉ. नमित ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हम उप जिला चिकित्सालय रुड़की में सर्वेक्षण के लिए पहुंचे हैं।
रुड़की उप जिला चिकित्सालय में देखा जा रहा है कि यहां पर मानकों के आधार पर दवाइयां व स्टॉक उपलब्ध है या नहीं, हम लोग इसका सर्वे करने के लिए आज पूरी टीम के साथ पहुंचे हैं। हम लोग सर्वेक्षण की पूरी रिपोर्ट बनाकर कल डॉक्टर संजय कंसल से सर्वेक्षण की रिपोर्ट के लिए चर्चा भी करेंगे।
वही उप जिला चिकित्सालय रुडकी सीएमएस डॉक्टर संजय कंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह भारत सरकार का एनकोश विभाग है।
एनकोश विभाग के अंदर हमने 07 विभाग लिए हैं। मैटनल ओटी, जनरल ओटी, लेवर रूम, जर्नल एडमिन, लैब, ब्लड बैंक, जनरल एडमिन के अंदर पूरा हॉस्पिटल का कैंपस हमारा सर्वे में आता है। चाहे पानी की व्यवस्था हो, खाने की व्यवस्था हो या धुलाई की व्यवस्था हो सर्वेक्षण की टीम के द्वारा यह सब चेक किया जाएगा।
इसके बाद एक सर्टिफिकेशन मिलेगा कि हमने कितना स्कोर किया है। मिनिमम हमारा स्कोर सैवनटी होना चाहिए। उसके बाद इस हॉस्पिटल को सर्टिफाइड किया जाएगा। हॉस्पिटल एनकवाश सर्टिफाइड हो गया है। उसके लिए लगभग तैयारी हमारी पूरी हो गई हैं। अब सर्वेक्षण टीम के द्वारा बताया जाएगा कि हम लोग कहां इंप्रूवमेंट कर सकते हैं हमारी पूरी उम्मीद है कि हम लोग इस सर्टिफिकेट को प्राप्त कर लेंगे।