देहरादून: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को आशियाना पहुंचकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने हिमालय और गंगा की रक्षा को मध्य हिमालयी क्षेत्र के लिए सतत विकास की उचित समावेशी नीति बनाने का समर्थन किया।
राष्ट्रपति ने कहा कि हिमालय और गंगा की रक्षा देशहित में जरूरी है। साथ ही भरोसा दिलाया कि पार्टी की भावना के मुताबिक वह केंद्र सरकार से इस बारे में वार्ता करेंगे और यथासंभव मदद करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने राष्ट्रपति के साथ मुलाकात के दौरान उड़ी में आतंकी घटना पर पार्टी का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि हिमालय और गंगा की रक्षा का कार्य शीघ्र शुरू होना चाहिए। इसके लिए केंद्र सरकार को निर्देश देने की अपेक्षा की गई। उन्होंने कहा कि 1990 के दशक में केंद्रीय योजना आयोग के उपाध्यक्ष रहते हुए प्रणब मुखर्जी ने आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों को टिहरी और उत्तरकाशी भेज कर इस दिशा में काम करने की इच्छाशक्ति दिखाई थी।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने बताया कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हिमालय और गंगा की रक्षा को देश हित में आवश्यक बताया। उन्होंने आश्वस्त किया कि वह इस संबंध में केंद्र सरकार से वार्ता करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में एसपी सिंह, डॉ आनंद सुमन सिंह, संतोष कश्यप, सुंदरलाल मुयाल व ताहिर अली शामिल थे।