राष्ट्रपति के देहरादून दौरे को लेकर प्रशासन मुस्तैद: छावनी में तब्दील होगा दून

0
795

president देहरादून: उत्तराखंड दौरे पर मंगलवार को राजधानी देहरादून पहुंच रहे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सुरक्षा को लेकर दून पुलिस ने कमर कस ली है। महामहिम की अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था के लिए चुस्त खाका तैयार कर लिया गया है। राष्ट्रपति की सुरक्षा में तकरीबन 2500 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। लिहाजा मंगलवार से तीन दिन तक राजधानी सैनिक छावनी जैसी नजर आएगी। रविवार को पुलिस लाइन में राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात किए जा रहे अधिकारियों व कर्मियों की ब्रीफिंग कर उन्हें दायित्वों की जानकारी दी गई। ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने कहा कि राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए जिसे जो दायित्व सौंपा गया है, उसमें किसी भी सूरत में कोई ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए। राष्ट्रपति से मिलने आने वालों की भी पूरी संजीदगी से गहन जांच की जाए। आइजी गढ़वाल संजय गुंज्याल ने कहा कि पुलिसकर्मियों को कोई भी व्यक्ति संदिग्ध लगे तो तत्काल ही आला अधिकारियों को सूचित करें। जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने मजिस्ट्रेटों को सुरक्षा अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा। एसएसपी डॉ. सदानंद दाते ने सुरक्षाकर्मियों को मोबाइल का प्रयोग न करने की हिदायत दी और कहा कि वह अपने ड्यूटी प्वाइंट की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होंगे। किसी भी गलती को अक्षम्य माना जाएगा। ब्रीफिंग का संचालन एसपी सिटी अजय सिंह ने किया।

आज फ्लीट रिहर्सल की जाएगी, तथा सोमवार को इन तैयारियों का फुलड्रेस रिहर्सल किया जाएगा। वहीं हरिद्वार में फुलड्रेस रिहर्सल बुधवार होगा।

ये होंगे सुरक्षा में तैनात

10 एएसपी, 15 डिप्टी एसपी, 21 प्रभारी निरीक्षक व एसओ, 173 उपनिरीक्षक, 7 महिला उपनिरीक्षक, 50 हेड कांस्टेबल, 916 कांस्टेबल, 52 महिला कांस्टेबल, 1 ट्रैफिक पुलिस निरीक्षक, 3 टीएसआइ, 13 टीएचसीपी, 28 ट्रैफिक कांस्टेबल, 10 कंपनी पीएसी,6 फायर यूनिट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here