राष्ट्रपति का उत्तराखंड दौरा आज से, जानिए क्या होगा खास

0
970

आज राष्ट्रपति देहरादून पहुंचेंगे। वह अगले दो दिन उत्तराखंड में बिताएंगे। यहां वह आइजीएनएफए के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद रात राजभवन में गुजारेंगे। शनिवार को राष्ट्रपति बदरीनाथ के लिए रवाना होंगे, बदरीनाथ में पूजा-अर्चना के बाद वह सीधे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से दिल्ली रवाना होंगे।

क्या होगा कार्यक्रम 

राष्ट्रपति आज दोपहर 11.35 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह 12.05 बजे जीटीसी हेलीपैड पहुंचेंगे और 12.15 बजे इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट ऐकेडमी (आइजीएनएफए) के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12.30 बजे राष्ट्रपति आइजीएनएफए पहुंचकर दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। यहां एक घंटा बिताने के बाद वह राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे। राजभवन में रात्रि विश्रम करने के बाद राष्ट्रपति छह मई को सुबह सवा सात बजे जीटीसी हेलीपैड से बदरीनाथ धाम के लिए उड़ान भरेंगे। साढ़े आठ से 10 बजे के बीच वह बदरीनाथ धाम में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वह सीधे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 11 बजे दिल्ली रवाना होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here