देहरादून- रायवाला क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना वैदिक नगर के पास रेल अंडर ब्रिज की है। शुक्रवार सुबह युवक सब्जी लेने गया। वह ट्रेक के किनारे चल रहा था। इस दौरान वह हरिद्वार से देहरादून की तरफ जा रही जनता एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। इससे उसका एक पैर कट गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे आपातकालीन चिकित्सा वाहन की मदद से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान पप्पू (40) पुत्र अर्जुन निवासी ग्राम भखानी, छतरपुर मध्यप्रदेश हाल निवासी रायवाला स्टेशन के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक पप्पू रेलवे में मजदूरी करता था। वह रेलवे के ठेकेदार कौशल यादव निवासी टीकमगढ़ मध्यप्रदेश के साथ रायवाला क्षेत्र में रेलवे का कार्यो में मजदूरी के लिए आया हुआ था।





