रामनगर में हाथियों का तांडव, सैलानियों की दो कारों पर किया हमला, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त…….

रामनगर- उत्तराखंड के रामनगर में मरचूला रोड पर भकराकोट मंदिर के पास हाथियों के एक झुंड ने सैलानियों की दो कारों पर हमला कर दिया। हमले में दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। जिस समय हाथियों ने कारों पर हमला किया, उस समय सैलानी होटल में बैठकर खाना खा रहे थे। अल्मोड़ा निवासी कुछ सैलानी दो कारों डीएल-7सीएम-7625 और यूके-04एबी-5606 से दिल्ली से अल्मोड़ा जा रहे थे। मरचूला भकराकोट मंदिर के पास स्थित होटल में ये लोग खाना खाने के लिए रुके। इसी दौरान हाथियों का एक झुंड अचानक वहां आ धमका और दोनों कारों पर हमला बोल दिया। करीब 15 से 20 मिनट तक हाथियों ने मौके पर खूब तांडव मचाया। इस दौरान कुछ लोगों ने वन कर्मियों को इसकी सूचना दी। वन विभाग की टीम के पहुंचने पर हाथियों का झुंड वहां से चला गया। हाथियों के हमले में दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। रामनगर वन प्रभाग कोसी रेंज के रेंजर बीपी पंत ने बताया कि जिस स्थान पर हाथियों ने हमला किया, वह स्थान कालागढ़ टाइगर रिजर्व एवं अल्मोड़ा वन प्रभाग के अंतर्गत आता है। बाद में कार सवार गंतव्य को चले गए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here