रानी पद्मावती की खाली पड़ी जमीन पर कब्जेधारियों की है नजर…

बड़ी खबर : राजधानी देहरादून में रायपुर क्षेत्र के रिंग रोड स्थित रानी पद्मावती की खाली पड़ी जमीन पर बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने एक बार फिर से कब्जे की कोशिश। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियो ने बामुश्किल कब्जेधारियों को वहां से खदेड़ा। जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन ने कहा कि कब्जे का प्रयास करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही उन्होंने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि रायपुर के रिंग रोड पर दून की ही किसी रानी पद्मावती की कई बीघा जमीन खाली पड़ी हुई है। रानी पद्मावती के निधन के बाद से ही इस जमीन पर भूमाफिया और कब्जेधारी अपनी निगाहें गड़ाए हुए हैं। पहले भी कई बार जमीन पर कब्जे की कोशिश की जा चुकी है। शुक्रवार को 50 से भी अधिक संख्या में पहुंची महिलाओं ने वहां कब्जे की कोशिश की थी। जिन्हें बामुश्किल पुलिस और प्रशासन की टीम ने खदेड़ दिया था। एक बार फिर कब्जेधारियों की भीड़ वहां पहुंची और जमीन पर अपना हक जताने लगी है।
इस मामले में जिला प्रशासन ने अब कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन ने कहा कि जमीन पर किसी भी दशा में कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। कब्जेधारियों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने एसएसपी को इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here