गांधी जयन्ती के अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल डा. कृष्ण कांत पाल ने देहरादून स्थित राजभवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण किया। साथ ही उन्होंने देश की आजादी के लिए उनके संघर्ष, त्याग व बलिदान का उल्लेख करते हुए सम्पूर्ण राष्ट्र की ओर से कृतज्ञता व्यक्त की।
राज्यपाल द्वारा इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम प्रताप बहुगुणा, डा. मुनीश्वर सिंह, साधु सिंह, सच्चिदानंद पैन्यूली तथा परिपूर्णानंद पैन्यूली को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
गांधी जयन्ती के अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि गाँधी जी ने देश और दुनिया को जो मार्गदर्शन दिया है उसके लिए देश सदैव उनका ऋणी रहेगा। गाँधी जी के आदर्शों पर चलकर ही हम भारत को समृ़द्ध एवं सुदृढ़ देश बना सकते हैं।
राज्यपाल ने कहा कि देश के जवानों की कर्म-निष्ठा की दृढ़ता व गरीबी उन्मूलन हेतु ‘जय-जवान, जय-किसान’ का नारा देने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी को सादगी की प्रतिमूर्ति बताते हुए उनके जीवन-आचरण को आज के परिप्रेक्ष्य में और अधिक प्रासंगिक बताया।