राज्य स्थापना दिवस के मौके पर किसानो को मिलेगा 2 % व्याज पर ऋण

बड़ी खबर : राज्य स्थापना दिवस के मोके पर त्रिवेंद्र सरकार राज्य के किसानो को बड़ी सौगात देने वाली है। 9 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस पर सहकारिता विभाग की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में सरकार जिले के 10 हजार किसानों को 2 % व्याज पर ऋण देंगी। किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से सहकारिता विभाग प्रदेश भर में 3 लाख किसानों को ऋण देगा… मध्यप्रदेश ओर छत्तीसगढ़ में शुरू हुई इस ऋण योजना के बाद उत्तराखंड देश का तीसरा राज्य होगा, जंहा इस योजना का लाभ किसानो को मिल सकेगा।
मिडिया से बातचीत करते हुए सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने दावा किया है की सहकारिता विभाग को आम आदमी का विभाग बनायेगे, उनके मुताबिक ऑनलाइन सदस्य बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने कांग्रेस के नेताओ पर निशाना साधते हुए कहा की सहकारिता विभाग पहले कुछ नेताओं के जेब में रहता था। डॉ धन सिंह रावत का आरोप है कि पहले बनी सहकारिता समितियों में 96% फर्जी बनी थी, जोकि चुनाव के बनाई गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here