राज्य सरकार जम्मू कश्मीर के हालात से निपटने में असफल: सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

kashmir_all_party_delegation_delhi_650_636088483675420661

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के दौरे से पिछले हफ्ते लौटे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक में कहा कि राज्य सरकार वहां के हालात से निपटने में असफल रही है. इसके साथ ही उसने कहा कि कश्मीरी अलगाववादियों को अलग-अलग कर उनसे निपटना जाना चाहिए.

राजधानी दिल्ली में आज हुई इस बैठक में वित्तमंत्री अरुण जेटली भी शामिल रहे, जहां प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं ने कहा कि राज्य के नेताओं द्वारा भ्रामक बयान दिए गए.

इन नेताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों के परिवार वालों के लिए राहत पैकेज की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पैलेट गन और अत्यधिक बल प्रयोग पर रोक लगनी चाहिए.

गौरतलब है कि कश्मीर में पिछले करीब दो महीने से जारी हिंसात्मक विरोध प्रदर्शन में 70 से ज्यादा लोग मारे गए, जबकि करीब 10,000 लोग घायल हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here