राज्यसभा LIVE: जब संसद के एटीएम में पैसा नहीं है तो कैसे मान लिया जाए कि गांवों में पैसे पहुंच रहे हैं…

azad-580x395

नई दिल्ली: नोटबंदी को लेकर संसद में चर्चा जारी है। विपक्ष नोटबंदी के खिलाफ सरकार की रणनीतिओं पर तीख प्रहार कर रहा है।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जब संसद के एटीएम में पैसा नहीं है तो कैसे मान लिया जाए कि गांवों में पैसे पहुंच रहे हैं. नोटबंदी को लेकर संसद के बाहर भी प्रदर्शन किया गया है.

सीताराम येचुरी का कहना है कि अगर सरकार ने जवाब दिया तो विरोध कर रहे सांसद अपनी अपनी सीटों पर चल जाएंगे. लेकिन सरकार की तरफ से कहा गया कि चिल्लाना मुद्दे का हल नहीं है.

आपको बता दें कि विपक्ष नोटबंदी के मुद्दे पर वोटिंग के प्रवाधान में बहस की मांग कर रही है तो सरकार नियम 193 के तहत बहस के लिए तैयार है जिसमें बहस के बाद वोटिंग का प्रावधान नहीं है. जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई. विपक्ष ने वोटिंग , वोटिंग चिल्ला शुरू कर दिया. इस तरह लोकसभा की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here