राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा,मायावती बोलीं- सदन के बाहर क्यों बयान दे रहे हैं पीएम

mayawati_650x400_61480053379

नोटबंदी को लेकर संसद में हंगामा थमने का नाम नही ले रहा है। विपक्ष लगातार की पीएम नरेंद्र मोदी के संसद में बयान देने की मांग में अड़ा हुआ है। असार लगाए जा रहे है कि आज भी संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा होगा।वहीं अभी अभी खबर आयी है कि लोकसभा में दर्शक दीर्घा एक शख्स ने कूदने की कोशिश की। पर उसे पकड़ा जा चुका है। और उससे पूछताछ़ कर जा रही है।
विपक्ष के मुताबिक, पीएम विपक्ष पर कालेधन के समर्थन का आरोप कैसे लगा सकते हैं, उन्हें माफी मांगनी चाहिए. पीएम मोदी आज पंजाब दौरे पर हैं. वह सदन में उपस्थित नहीं हैं.वहीं बसपा सुप्रीमो ने पीएम पर निशाना दागते हुए कहा कि मोदी संसद के बाहर तो बोल रहे है पर संसद के अंदर बया देने से डर रहे है। मायावती ने कहा पीएम को इस बर्ताव के लिए विपक्षी सांसदों से माफी मांगनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here