नई दिल्ली,लंबी खीचा तानी के बाद वस्तु एवं सेवाकर संशोधन विधेयक बिल पास हो गया। राज्यसभा में षाम तक चली लंबी चर्चा के बाद विधेयक की सहमति को लेकर वोटिंग की गई। जिसमें जीएसटी के पक्ष में 197 वोट पड़े। जीएसटी की दर 17-20 प्रतिशत के बीच रहने की संभावनाएं जतायी जा रही है।
इस मौके पर पूर्व केद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने अरूण जेटली के जीएसटी पर दिए भाषण की सराहना की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी जीएसटी का विरोध नही किया। चिदंबरम जीएसटी की ऊपरी सीमा 18 फीसदी सुनिश्चित करने की बात भी कही। कांग्रेस ने विधेयक को मनी बिल के रूप नें न नाकर फायनेंस बिल के तौंर में लाने की मांग की थीं इस पर अरूण जेटली ने साफ किया कि कोई भी फैसला सभी पार्टियों से बात करने के बाद ही लिया जाएगा।