देहरादून – चुनाव आयोग ने बताया राज्य सभा की खली हो रही 57 सीटों पर 10 जून को होने जा रहे है। जिसके लिए नामांकन की आखिरी तरीक 31 मई होगी, और साथ ही नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीक 1 जून है। राज्य सभा चुनाव के लिए 3 जून को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक होगी, 10 जून ही को होगी वोटों की गिनती। चुनाव आयोग के अनुसार उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 11 सीटों पर चुनाव होना है।
इसके साथ ही तमिलनाडु-6, महाराष्ट्र-6, बिहार-5, आंध्र प्रदेश-4, राजस्थान-4, कर्नाटक-4, ओडिशा-3, मध्य प्रदेश-3, पंजाब-2, छतीसगढ़-2, हरियाणा-2, तेलंगाना-2, झारखण्ड-2 और उत्तराखंड की 1 सीट पर मतदान होगा।